Breaking news : हरियाणा और पंजाब में NIA की छापेमारी, नशा तस्करों पर की कार्रवाई
Dec 11, 2024, 13:07 IST
WhatsApp Group
Join Now
नेशनल एन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने हरियाणा और पंजाब में छापा मारा है। आज सुबह 5 बजे से लेकर करीब 10 बजे तक छापेमारी चली है। यह रेड पंजाब के मुक्तसर, बठिंडा और मोगा में की गई साथ ही हरियाणा के पंजाब के साथ लगते डबवाली के इलाकों में रेड मारी है।
एजेंसी के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस की टीमें भी भेजी गई थी। जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी गैंगस्टर और आतंकियों के कनेक्शन को लेकर की गई है। मानसा में NIA की तरफ से शहर में विशाल सिंह और मेहशी बॉक्सर के लिंक आतंकी अर्श डल्ला और शा तस्करों से होने का शक है।
बठिंडा में एनआईए ने संदीप सिंह ढिल्लों निवासी गांव कोठा गुरु, बॉबी निवासी मोड मंडी और एक अन्य के घर पर छापेमारी की गई। मलोट रोड बाइपास पर अमनदीप नाम के व्यक्ति के घर पर ये रेड की गई थी। अमनदीप नाभा जेल में बंद है।