नाथूसरी चौपटा में एफएलएन के अंतर्गत बीपीआईयू बैठक आयोजित, सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नाथूसरी चौपटा में एफएलएन के अंतर्गत जून माह की बीपीआईयू बैठक का आयोजन किया गया
 
नाथूसरी चौपटा में एफएलएन के अंतर्गत बीपीआईयू बैठक आयोजित, सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
WhatsApp Group Join Now

चौपटा | खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नाथूसरी चौपटा में एफएलएन के अंतर्गत जून माह की बीपीआईयू बैठक का आयोजन किया गया व लीड कार्यक्रम के अंतर्गत बीआरपी व एबीआरसी सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | 

बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र गोदारा ने की | बैठक में विशेष वक्ता लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन के जिला प्रबंधक जितेंद्र नेगी ने पावरपोईंट प्रेज़न्टैशन के माध्यम से एफएलएन से जुड़ी भविष्य की योजना बताई | 

खंड कोऑर्डिनेटर डॉ० मनोज त्यागी ने मीटिंग के एजेंडे पर विस्तार से चर्चा करते भविष्य की योजना के बारे जानकारी दी | बैठक के दौरान एबीआरसी अनिल बाना, सुमन देवी, सोनम, सविता ने बेस्ट प्रैक्टिस की प्रस्तुति दी | 

इस दौरान एबीआरसी मनिंदर कौर का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया | खंड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र गोदरा व अन्य कर्मचारियों ने एबीआरसी मनिन्दर कौर को जन्मदिन की बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की | 

कार्यक्रम में एससीईआरटी हरियाणा द्वारा नेतृत्व वृद्धि और शैक्षणिक कार्यक्रम (लीड) के अंतर्गत आयोजित ऑनलाईन कोर्स पूर्ण करने वाले बीआरपी व एबीआरसी सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | 

खंड शिक्षा अधिकारी नाथूसरी चौपटा रामचन्द्र गोदारा ने सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए व कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी | इस मौके पर हनुमान कालेरा, शंकर शर्मा, संदीप नुहिया, अमित चौहान, सुशीला, कमलेश, बसंती, सानिया, रंजना, सुमन, रायसिंह, निर्मल, सीता आदि मौजूद रहे |