पंचकूला में बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट, ये रास्ते हुए बंद

हरियाणा (Haryana) के पंचकूला (Panchkula) में बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह (Arijit Singh) आने वाले हैं। उनका आज लाइव कंसर्ट है। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में होने वाले इस कंसर्ट को लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
खबरों के मुताबिक, अरिजीत सिंह के लाइव कंसर्ट को लेकर 300 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। 16 पुलिस नाके लगाए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों से हजारों दर्शक पहुंच सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की है। आम जनता से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।
फरवरी को शालीमार ग्राउंड के आस-पास की सड़कें बंद रहेंगी
तवा चौक से लेकर गोपाल चौक (शालीमार ग्राउंड) सांखला चौक बंद
वेला विस्टा से गीता गोपाल चौक बंद
शालीमार चौक और तवा चौक से गीता गोपाल चौक पूर्ण रूप से बंद
कई मार्गों को डायवर्ट किया जाएगा