हरियाणा के सोनीपत में मिला दिल्ली की ब्लॉगर का शव, लिव-इन पार्टनर से गई थी मिलने

लड़की 5 फरवरी की रात को पानीपत के जट्ट रोड स्थित एक होटल में अपने लिव-इन पार्टनर से मिलने आई थी। फिलहाल पुलिस ने ब्लॉगर की मांग की शिकायत पर उसके लिव-इन पार्टनर के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, लड़की के पार्टनर ने सफाई दी है कि वह श्रुतिका को बचाने के लिए नहर में कूदा था। वह दोनों पिछले करीब 7 महीने से लिव-इन में रह रहे थे।
परिजनों से की थी चैटिंग
मॉडल टाउन थाने में दर्ज शिकायत में दिल्ली निवासी शालिनी ने बताया कि उनकी बेटी श्रुतिका पिछले करीब 7 महीने से मोर माजरा के संजीत मान के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। दोनों शादी करना चाहते थे। 5 फरवरी को श्रुतिका यह कहकर घर से निकली थी कि वह संजीत से मिलने जा रही है। उस रात करीब 11 बजे श्रुतिका ने मोबाइल पर अपने परिजनों से चैटिंग की।
चैटिंग में उसने लिखा कि संजीत के साथ 2 और लड़के हैं। संजीत से कहासुनी हो गई है। संजीत ने उसकी दी हुई अंगूठी बेच दी है। 6 फरवरी को जब श्रुतिका ने उस नंबर पर कॉल किया जिस पर उसने खाना मंगवाया था तो वह एक होटल से कनेक्ट हुआ। जहां एक व्यक्ति ने बताया कि आपकी बेटी नहर में कूद गई है। उसके बाद परिजनों ने पुलिस से भी जानकारी ली।
मानसिक रूप से करता था परेशान
मां शालिनी ने आरोप लगाया है कि संजीत मान उनकी बेटी श्रुतिका को मानसिक रूप से परेशान करता था। 13 जनवरी को दिल्ली में भी उनके बीच हाथापाई हुई थी।
संजीत से तंग आकर श्रुतिका नहर में कूदने निकल गई थी। होटल स्टाफ ने उसे रोकने की कोशिश की, उसी दौरान संजीत भी मौके पर आ गया। बाद में जब दोनों नहर में गिरे तो संजीत बाहर आ गया और श्रुतिका बाहर नहीं आ सकी।