बीजेपी का सिरसा लोकसभा सीट पर अब बन चुका है एकतरफा माहौल : समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल

ऐलनाबाद हलके के दर्जन भर गांवों में कप्तान मीनू बेनीवाल का जनसंपर्क अभियान, इनेलो छोड़कर कई परिवार बीजेपी में शामिल

 
बीजेपी का सिरसा लोकसभा सीट पर अब बन चुका है एकतरफा माहौल
WhatsApp Group Join Now

ऐलनाबाद हलके के दर्जन भर गांवों में कप्तान मीनू बेनीवाल का जनसंपर्क अभियान, इनेलो छोड़कर कई परिवार बीजेपी में शामिल

बीजेपी का सिरसा लोकसभा सीट पर अब बन चुका है एकतरफा माहौल : समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि बीजेपी का सिरसा लोकसभा में माहौल है एकतरफा बन गया है। माधोसिंघाना रैली के बाद विपक्षी पार्टी की हवा निकल चुकी है। अब लोगों ने मन बना है, मोदी का ही साथ देने के लिए तैयार बैठे हैं। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ऐलनाबाद हलके के दर्जन भर गांवों में शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के तहत गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान इनेलो छोड़कर कई परिवार बीजेपी में शामिल हुए। 


बीजेपी का सिरसा लोकसभा सीट पर अब बन चुका है एकतरफा माहौल : समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने शुक्रवार को गांव केशुपरा, कुमथला, ममेराकलां, प्रतापनगर, ढाणी नायक, धोलपालिया, काशी राम का बास, कर्मशाना, मिठुनपुरा, तलवाड़ा खुर्द गांवों का दौरा किया। 



समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं है। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं है। 

बीजेपी का सिरसा लोकसभा सीट पर अब बन चुका है एकतरफा माहौल : समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल
स्वामी परिवार हुआ बीजेपी में शामिल 
ऐलनाबाद विधानसभा के गांव धोलपालिया मे कप्तान मीनू जी की मौजुदगी मे स्वामी परिवार ने इनेलो छोड़कर भाजपा ज्वाईन की। पार्टी सतवीर स्वामी, रामचंद्र स्वामी, राजू, प्रेमजी, रमेश स्वामी, देवीलाल स्वामी, बीरबल स्वामी, भागीरथ स्वामी, अमर सिह स्वामी, सुरजीत सिंह ने गर्मजोशी से समाजसेवी कप्तान का स्वागत किया।