हरियाणा के जींद में आज BJP की जन आशीर्वाद रैली, कई पूर्व मंत्री और विधायक पार्टी करेंगे जॉइन
हरियाणा के जींद में आज बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली होगी। माना जा रहा है कि इसमें जजपा छोड़कर आए विधायक भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। इस रैली में पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आने की चर्चाएं थी लेकिन अब उनका दौरा कैंसिल हो गया है।
नायब सैनी और मोहनलाल बडोली की जींद रैली
संजय भाटिया ने रैली का न्यौता देते हुए कहा एत सितंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली जींद में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस रैली में कुछ और नेताओं के भी आने की संभावना है तथा इस रैली में कई पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल होंगे।
भाजपा तीसरी बार आनी क्यों जरूरी
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद संजय भाटिया ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार आना इसलिए जरूरी है ताकि युवाओं में ये विश्वास क़ायम रहे कि मिशन मेरिट जारी रहेगा। उन्हें सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए पढ़ने की बजाय बापू के किल्ले या मां के गहने न बेचने पड़े। कोई भी काम करवाने के लिए चिट्टे-कुर्ते वालों की परिक्रमा न करनी पड़े।
ऑनलाइन ट्रांसफर की जगह शिक्षकों और कर्मचारियों को हर महीने सचिवालय के चक्कर न काटने पड़ें।
संजय भाटिया से जब नरवाना से पूर्व जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के पार्टी में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। सुरजाखेड़ा के पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं थीं, लेकिन उससे पहले ही उन पर रेप के आरोप में केस दर्ज हो गया।
संजय भाटिया ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार इसलिए जरूरी है ताकि बुजुर्गों की पेंशन सीधे खाते में आती रहे किसी के चक्कर न काटने पड़ें।
दलितों पर अत्याचार दोबारा शुरू न हो। मिर्चपुर और गोहाना जैसे कांड न हों।
गरीबों को को आसानी से राशन मिले डिपो किसी की परिक्रमा न करनी पड़े।
किसानों को दो रुपए के चेक की जगह फसलों का पूरा मुआबजा मिलता रहे।
पिछड़ों को आरक्षण नीति के मुताबिक नौकरियों में लाभ मिलता रहे।
नॉट फाउंड सूटेबल कैंडिडेट बताकर उनकी नौकरियां न लूटी जाएं।
हरियाणा के सभी 22 जिलों का समान विकास होता रहे।
किसानों की जमीन दामाद जी और उनके गैंग की टेढ़ी नजर से बची रहे।