BJP First Canditate list: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की पहली लिस्ट आज, 50 से ज्यादा नामों पर लगी मुहर

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
 
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की पहली लिस्ट आज, 50 से ज्यादा नामों पर लगी मुहर
WhatsApp Group Join Now

BJP First Canditate list: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। दरअसल, पिछले कई दिनों की माथापच्ची के बाद BJP ने अधिकतर कैंडिडेट  के नाम फाइनल कर दिए है। जिसके चलते बीजेपी बुधवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। कहा जा रहा है कि इसमें  50 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम होंगे। 

सूत्रों की मानें, तो ये सभी वो नाम है, जिन पर कोई असहमति या विवाद नहीं है। बीजेपी हाईकमान ने कुछ उम्मीदवारों को कंफर्म टिकट की जानकारी देकर चुनाव में जुटने के निर्देश भी जारी कर दिए है। 

हालांकि, अभी कुछ सीटों पर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार देर रात हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के घर पर हुई बैठक हुई है। जिसमें बाकी बची सीटों पर मंथन हुआ है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी आज लिस्ट जारी करेगी।