हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव में भाजपा किरण चौधरी पर लगा सकती हैं दांव, जल्द घोषणा संभव
हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव में भाजपा किरण चौधरी पर लगा सकती हैं दांव, जल्द घोषणा संभव
Aug 19, 2024, 18:35 IST
WhatsApp Group
Join Now
Haryana News: हरियाणा की एक राज्यसभा सीट पर 3 सितंबर को उपचुनाव होना है। एक तरफ पार्टियां विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटी हुई है, तो वहीं राज्यसभा चुनाव को लेकर भी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है।
ऐसे में बीजेपी के तरफ से 21 अगस्त को किरण चौधरी नामांकन दाखिल कर सकती हैं। बीजेपी ने अभी तक किरण चौधरी को उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, मगर चर्चा है कि उनका नाम फाइनल हो गया है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद से हरियाणा में एक राज्यसभा सीट खाली है। इस सीट पर 3 सिंतबर को चुनाव होगा। इसके लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 21 अगस्त नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे।
वहीं लोकसभा चुनाव के बाद किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद किरण चौधरी बेटी श्रुति के साथ बीजेपी में शामिल हो गई। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि किरण चौधरी राज्यसभा चुनाव लड़ सकती है। चर्चा है कि बीजेपी ने किरण चौधरी का नाम फाइनल कर दिया है और जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है।