Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी करेगी बड़ा ऑपरेशन, आधे से ज्यादा विधायकों के कटेंगे टिकट
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज बैठक बुलाई है। इसमें आगामी चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन किया जाएगा। खबरों की मानें, तो लोकसभा चुनाव में लगे बड़े झटके के बाद बीजेपी नेतृत्व विधानसभा चुनाव के लिए नए समीकरण बनाने के लिए तैयारी कर रहा है।
खबरों की मानें, तो बीजेपी सत्ता विरोधी माहौल की काट के लिए करीब आधे मौजूदा विधायकों के टिकट भी काट सकती है और उनकी जगह नए चेहरों को मौका दे सकती है। वहीं लोकसभा चुनाव में जिन सांसदों को टिकट नहीं मिला था। उन्हें टिकट देने को लेकर भी बीजेपी में मंथन किया जा रहा है।
मौजूदा आधे से ज्यादा विधायकों के कट सकते हैं टिकट
एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, तो बीजेपी ने अपने इंटरनल सर्वे पर मौजूदा आधे विधायकों के टिकट काटने की रणनीति तैयार की है। गुरुवार यानी आज शाम को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा की सभी सीटों के लिए नामों पर मंथन होगा। बीजेपी पहली लिस्ट में करीब 50 से 60 प्रत्याशियों के नाम जारी किए जा सकते है। खबर है कि बीजेपी की पूर्व सांसद सुनीत दुग्गल को भी टिकट मिल सकता है।
प्रदेश में एक अक्टूबर को होंगे चुनाव
बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर एक अक्टूबर को चुनाव होना है। वहीं 4 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।