BJP Candidate list: हरियाणा में बीजेपी कल जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किस-किस का नाम शामिल ?
BJP Candidate list: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। सत्ता धारी पार्टी बीजेपी कल यानी 29 अगस्त को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। माना जा रहा है इस लिस्ट में उन नेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं जिन पर किसी तरह का कोई संदेह नहीं है। इसके अलावा 2 दर्जन ऐसे उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जा सकती है जिन पर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।
आज दिल्ली में है बैठक
आज 28 अगस्त को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के निवास पर बीजेपी की छोटी टोली की भी बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में भाजपा प्रभारी डा। सतीश पुनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, विधानसभा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली तथा संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा शामिल होंगे।
विधानसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान चुनावों की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा कुछ प्रमुख नेताओं से उनकी फाइनल राय पूछी जाएगी। आगामी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पहले यह बैठक इसलिए बुलाई जा रही है ताकि प्रमुख नेताओं से जो राय मिलेगी उसे केंद्रीय चुनाव समिति को बताया जा सके। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल रही है। विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्ता विरोधी लहर का असर महसूस किया जा रहा है। डैमेज कंट्रोल को रोकने के लिए मुख्यमंत्री तक को बदल दिया।