हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार किरण चौधरी ने दाखिल किया नामांकन
Big Breaking: हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार किरण चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, सह -प्रभारी बिप्लब देब मौजूद रहे।
बता दें कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई किरण चौधरी ने बीते मंगलवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाई गई।
बीजेपी ने किरण चौधरी को राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया। हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर 3 सिंतबर को चुनाव होना है। इसके लिए आज 21 तारीख को नामांकन का आखिरी दिन है। इसी बीच बीजेपी उम्मीदवार किरण चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। मंगलवार को ही बीजेपी ने एक लिस्ट जारी कर अलग- अलग राज्यों में होनें वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।