आदमपुर सीट पर बढ़ी बिश्नोई परिवार की मुश्किलें, निर्दलीय उम्मीदवार रेणु चहल कांग्रेस में शामिल

 
   आदमपुर सीट पर बढ़ी बिश्नोई परिवार की मुश्किलें, निर्दलीय उम्मीदवार रेणु चहल कांग्रेस में शामिल
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है। हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी रोचक होता नजर आ रहा है। निर्दलीय उम्मीदवार रेणु चहल ने कांग्रेस कैंडिडेट चंद्रप्रकाश को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इसी रैली में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रेणु चहल ने कांग्रेस पार्टी भी ज्वाइन कराई।

रेणु चहल ने खुद आदमपुर सीट से बतौर निर्दलीय कैंडिडेट नामांकन भरा था और पिछले कई दिनों वह इलाके में अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई थीं। बुधवार को उन्होंने आदमपुर से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रहे चंद्रप्रकाश को समर्थन देने का ऐलान किया। रेणु ने कहा कि अब वह इलाके में अपने लिए नहीं बल्कि चंद्रप्रकाश के लिए प्रचार भी करेगी।

बालसमंद की बेटी रेणु चहल आदमपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़ी हुई थी। उनके कांग्रेस जॉइन कर लेने से आदमपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई और उनके पिता कुलदीप बिश्नोई के सामने चुनौतियां बढ़ गई हैं।

कांग्रेस के मंच पर दीपेंद्र हुड्‌डा के अलावा पार्टी के हिसार के सांसद जयप्रकाश जेपी ने गुलदस्ता देकर रेणु चहल का पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर रेणु ने कहा कि आज के हरियाणा के राजनीतिक हालात को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस जॉइन करने का फैसला किया है।