Haryana Roadways Pass: हरियाणा में मुफ्त बस पास सुविधा को लेकर आई बड़ी अपडेट, फ्री मिलेगी ये सुविधा

 
Haryana Roadways Pass: हरियाणा में मुफ्त बस पास सुविधा को लेकर आई बड़ी अपडेट, फ्री मिलेगी ये सुविधा
WhatsApp Group Join Now
Haryana Roadways Pass: हरियाणा में स्कूली छात्रों के लिए रिहायती और मुफ्त बस पास की सुविधा को बंद नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर इस प्रकार की चर्चाएं वायरल हो रही थी। अब विभाग की तरफ से इसको लेकर सूचना जारी की गई है। विभाग की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सुविधा में नहीं किया गया है बदलाव 

हरियाणा के परिवहन विभाग द्वारा 5 जुलाई 2024 से पूर्ववर्ती सरकार के 60 किलोमीटर व रिहायती बस पास सुविधा को बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त / राज्य के बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय से संबंधित सभी स्कूल/कालेज/ संस्थानों के सभी विद्यार्थियों (लड़के एवं लड़कियां दोनो) को 150 किलोमीटर तक के लिए मुफ्त बस पास सुविधा प्रदान की हुई है। विभाग द्वारा इस सुविधा में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है तथा यह सुविधा पूर्व की तरह लागू है।