हरियाणा में नए जिले बनाने को लेकर बड़ी अपडेट, इस महीने तक मिल सकती है 4 नए जिलों की सौगात

 
हरियाणा में नए जिले बनाने को लेकर बड़ी अपडेट, इस महीने तक मिल सकती है 4 नए जिलों की सौगात 
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में नए जिलें बनाने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके लिए सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के बाद प्रदेश में 4 नए जिले बनाने की घोषणा हो सकती है। सरकार ने कमेटी को फरवरी 2025 तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। 

नए जिले बनाने को लेकर चार सदस्यीय कमेटी ने काम शुरू कर दिया है। कमेटी 2 महीने बाद सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। अगले साल मार्च के महीने तक नए जिलों की घोषणा हो सकती है।  

बनाए जाएंगे ये नए जिले 
दरअसल करनाल के असंध, सिरसा के डबवाली, गुरुग्राम के मानेसर और हिसार के हांसी को काफी लंबे वक्त से जिला बनाने की मांग चली आ रही है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने 4 नए जिले बनाने को लेकर 4 दिसंबर 2024 को कमेटी बनाई थी। अब सरकार ने कमेटी को डेडलाइन देकर फरवरी 2025 में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। 

कमेटी ने शुरू किया काम 
नए जिले, उप मंडल, तहसील और उप तहसील बनाने के लिए गठित 4 सदस्यीय कमेटी का अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को बनाया गया है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, राजस्व मंत्री विपुल गोयल और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को भी कमेटी में शामिल किया गया है। 

ये कमेटी अध्ययन करके हरियाणा सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। इसको लेकर कमेटी ने काम भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा में निकाय चुनाव के बाद ये नए जिले बनाए जाएंगे। सरकार ने कमेटी को डेडलाइन देकर फरवरी 2025 में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में मार्च तक इसको लेकर घोषणा हो सकती है।