हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी ने करवाई FIR दर्ज, दीपक ने भी लगाए गंभीर आरोप

 
हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा केस में बड़ी अपडेट, स्वीटी ने करवाई FIR दर्ज, लगाएं गंभीर आरोप
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा में  वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा के केस में नया मोड़ आ गया है। स्वीटी बूरा ने अब अपने पति व इंडियन कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्‌डा पर FIR दर्ज करवा दी है। हिसार में दर्ज FIR में स्वीटी ने कहा कि पति हुड्‌डा ने उसके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उसे कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया।

वहीं पति दीपक हुड्‌डा ने भी स्वीटी और उसके परिवार पर संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा रोहतक में शिकायत दी है। 

बता दें कि स्वीटी बूरा ने शिकायत में बताया कि पिता दहेज के तौर पर दीपक को क्रेटा गाड़ी देना चाहते थे, मगर दीपक और उनकी बहन पूनम ने शादी से 4 दिन पहले 3 फरवरी 2022 को फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग कर दी। मेरे पिता के पास इतने रुपए नहीं थे। फिर भी बेइज्जती के डर से उन्होंने 11.59 लाख रुपए कंपनी में जमा कराए और बाकी बैंक से लोन लेकर दीपक को फॉर्च्यूनर गाड़ी दे दी।

वहीं दीपक ने भी आरोप लगाए कि  मैंने सेक्टर 1-4 हिसार में एक प्लॉट लिया था। इसकी सारी पेमेंट मैंने की। इन्होंने मुझसे बैंक में कहलवा दिया कि मेरे अकाउंट से जो भी बड़ी पेमेंट हो, वह इनके कहने पर करवा देना। इसके बाद प्लॉट की पेमेंट को पहले स्वीटी बूरा और उसकी मां सुरेश कुमारी के अकाउंट में ट्रांसफर कराया गया। फिर वह रकम आगे प्लाट विक्रेता को दी गई।

दीपक ने आरोप लगाए कि स्वीटी के भाई बहन ने भी पैसे ह़ड़पे, दीपक ने कहा कि स्वीटी के भाई ने मेरे घर पर रखे 12 लाख रुपए भी ले लिए। जब मैंने एतराज किया तो स्वीटी के माता-पिता ने कहा कि अभी उसे पैसों की जरूरत है, जल्दी लौटा देगा।

ये रुपए मुझे आज तक वापस नहीं मिले। स्वीटी की बहन सीवी बूरा ने भी चैंपियनशिप के बहाने करीब 9 लाख रुपए ट्रांसफर कराकर ठग लिए क्योंकि वह ऐसे किसी कंपीटिशन में गई ही नहीं।