Haryana News: हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स की बड़ी सफलता, दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Haryana News: हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 65 हजार रुपए का इनाम था। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में एक 40 हजार रुपए का इनामी और दूसरा 25 हजार का इनामी था।
हरियाणा एसटीएफ की टीम ने फरार व उद्घोषित अपराधी को रोहतक जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भिवानी जिले के गांव ईशरवाल निवासी महावीर के रूप में हुई है।
STF ने खुलासा किया है कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ भिवानी जिले के अलग-अलग थानों में पहले से ही पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी पिछले 22 साल से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग जगहों पर छिपा हुआ था।
वहीं हरियाणा पुलिस के अनुसार गुरुग्राम STF की एक टीम ने पहले अभियान में बंधवारी, गुरुग्राम निवासी महेश उर्फ ढोलू को उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया।
उसके खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विभिन्न धाराओं के तहत 12 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। यूपी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी ढोलू को आगे की कार्रवाई के लिए ट्रोनिका सिटी थाना नोएडा यूपी को सौंप दिया जाएगा।