Haryana CET Group C परीक्षा को लेकर बड़ा बयान, इन तीन जिलों में होगी परीक्षा, HSSC Chairman भोपाल सिंह खदरी का एलान

 
Haryana CET
WhatsApp Group Join Now

Haryana CET News :- जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी की भर्तियां होने के लिए अब दूसरे चरण की परीक्षाएं आयोजित होंगी. पहले चरण में पास होने वाले 3.57 लाख युवाओं को पोर्टल पर Mains के लिए आवेदन करने होंगे. (Haryana CET Group C )आयोग की तरफ से यह Portal खोला जा चुका है तथा सभी उम्मीदवार 5 मई 2023 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं. Group C के 32 हजार पदो के लिए होने वाली परीक्षा के Center भी आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही निर्धारित किए जाएंगे


सीटों के अनुसार बनाए जाएंगे सेंटर(Haryana CET Group C )
ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि तब तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितने युवाओं ने किस पद के लिए Apply किया है. इससे सीटों के अनुसार सेंटर बनाए जा सकेंगे.

सभी युवा 5 मई तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से खोले गए पोर्टल पर अपनी पोस्ट प्रेफरेंस (Post Preference) भर सकते हैं, यानी कि वे अपने पसंद के अनुसार पदों का चयन कर सकते है.(Haryana CET Group C ) परीक्षा की तारीख भी 5 मई के बाद ही तय की जाएगी. आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

केंद्रों की जानकारी भेजने के लिए आयोग ने लिखा पत्र
आयोग चाहता है कि किसी भी हालात में गर्मी की छुट्टियों में Exam Process पूरी कर ली जाए. इसके बाद आयोग भर्ती के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा.(Haryana CET Group C ) आयोग के Chairman भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि करनाल, पानीपत या कुरुक्षेत्र में परीक्षा के केंद्र बनाए जाने हैं, इन जिलों के प्रशासन को पहले ही Letter लिखा जा चुका है, जिसमें वहां के कुल परीक्षा केंद्रों की जानकारी भेजने के लिए कहा गया है. हालांकि इनमें से कई केंद्रों में CET की परीक्षा आयोजित हो चुकी है परंतु आयोग चाहता है कि नए सिरे से सभी केंद्रों की जानकारी भेजी जाएं.