हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने थामा कांग्रेस का दामन
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। नूंह में बीजेपी के वरिष्ठ नेता खुर्शीद राजाका ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दिल्ली में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी ममें कांग्रेस का दामन थाम लिया। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने खुर्शीद राजाका को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया।
प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा
बता दें कि भाजपा में पिछले करीब 15 वर्ष (2010 से) से जुड़े खुर्शीद राजाका RSS की शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक भी रहे है। साथ ही 2017 से सरकार में मेवात डेवलपमेंट एजेंसी के चेयरमैन भी रहे थे। बुधवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता खुर्शीद राजाका ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
टिकट बंटवारे पर खड़े किए सवाल
उन्होंने अपने त्यागपत्र में बीजेपी में टिकट बांटने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीजेपी में विधानसभा की टिकट देने में और सरकार में राजनैतिक कार्यकर्ताओं की भरपूर अनदेखी की गई है।
उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जन विरोधी नीति और कार्यकर्ता विरोधी नीति के कारण सरकार में भ्रष्टाचार भी पूरी तरह हावी हो चुका है।
बीजेपी मुर्दाबाद के सुनाई दे रहे स्वर
चारों तरफ बीजेपी मुर्दाबाद के स्वर सुनाई दे रहे हैं, क्योंकि केंद्र और प्रदेश सरकार के पास मेवात के पिछड़ेपन को ख़त्म करने के लिए कोई ठोस योजना नहीं है।
जबकि दस साल के शासन में में मेवात में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी, सड़क निर्माण जैसे मुद्दों को ठंडे बसते में डाल दिया गया। इस मौके पर नगीना पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इकबाल मांड़ीखेड़ा को भी कांग्रेसी नेताओं ने पटका पहनाकर कांग्रेस पार्टी में शामिल किया।