हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत, IMA ने हड़ताल ली वापस, ये थी मांग

हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों के इलाज की बकाया राशि को लेकर प्राइवेट अस्पताल संचालकों और सरकार के बीच तनाव दूर हो गया है।
 
हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों के इलाज की बकाया राशि को लेकर प्राइवेट अस्पताल संचालकों और सरकार के बीच तनाव दूर हो गया है। बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधी राजपाल के साथ हुई मीटिंग में बकाया राशि जारी करने पर सहमति बन गई।

ACS की ओर से IMA पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया कि 30 जून तक की पैंडिग राशि 15 जुलाई तक जारी कर दी जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के ACS के अलावा डी.जी. हैल्थ और आयुष्मान विभाग के सी.ई.ओ. मुख्य तौर से मौजूद थे। 

IMA के सचिव धीरेंद्र सोनी ने कहा कि मीटिंग में 30 जून तक की पैंडिग राशि 15 जुलाई तक जारी करने की बात कही गई है। जब हम अधिकारियों से मिलने आए थे तब पैंडैंसी 200 करोड़ रुपये से ज्यादा था।  लगातार जो पैंडिंग अमाऊंट है उन्हें निकाला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में 1 लाख 24 हजार केस अभी पैंडिंग थे जिसकी राशि 225 करोड़ थी। अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया है कि 10 हजार पैंडिग केस रोजाना निकाले जाएंगे। यह सब हो जाता है तो फिर से सुचारु रुप से आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों में कार्य शुरु हो जाएगा।