पंचायत विभाग में जल्द होगी बड़ी भर्ती, ग्राम सचिव के 2250 व महाग्राम सचिव के 125 नए पद सृजित

हरियाणा की पंचायतों में विकास कार्यों को रफ्तार पकड़ाने की कवायद शुरू हो गई है
 
haryana newsn ki sabhi khabron ko yahan dekhe or payenayi video
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा की पंचायतों में विकास कार्यों को रफ्तार पकड़ाने की कवायद शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सरपंचों के साथ विकास कार्यों की जिम्मेदारी निभाने वाले पंचायत सचिवों पर काम का दवाब अब कम होने वाला है. ग्राम सचिव-।। के 2,250 पदों का सृजन किया गया है. इसके अलावा, महाग्राम सचिव के भी 125 पद बनाये गए हैं. इन पदों को भरने के लिए विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा शीघ्र ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को सिफारिश की जाएगी. विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने नए पदों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

सेवा नियमों में बदलाव

ग्राम सचिवों के पदनाम में बदलाव करते हुए सेवा नियमों क़ो भी बदला गया है. ग्राम सचिव- ॥ पर भर्ती के लिए स्नातक डिग्री और कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य होगा. अब ग्राम सचिव का काडर 4,477 हो गया है. इससे पहले सीधी भर्ती से ग्राम सचिव के 2,237 पद भरे गए थे, जिसके लिए ग्राम सचिव पद की तय योग्यता स्नातक थी. मौजूदा ग्राम सचिवों को अब ग्राम सचिव-। के रूप में परिवर्तित किया गया है. ग्राम सचिवों की नियुक्ति से विकास कार्यों में पारदर्शिता होगी.

ये रहेगा वेतनमान

विकास एवं पंचायत विभाग में अब ग्राम सचिव- ।। के 3,857 पद हो चुके हैं जबकि ग्राम सचिव- । के 620 पद निर्धारित किए गए हैं. महाग्राम सचिव का न्यूनतम वेतनमान 29 हजार 200 रुपये, ग्राम सचिव- II का न्यूनतम वेतनमान 25 हजार 500 रुपये और ग्राम सचिव- । का न्यूनतम वेतनमान 19,900 रुपए होगा.

सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी के 50 फीसदी पद सीधी भर्ती, 25 फीसदी पद महाग्राम सचिव को प्रमोशन, 20 फीसदी पद ग्राम सचिव- । को पदोन्नति और 5 फीसदी पद पटवारियों को पदोन्नति या केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभाग में नियुक्त कर्मचारी के ट्रांसफर से भरे जाएंगे. महाग्राम सचिव के पद ग्राम सचिव -।। को पदोन्नति या ट्रांसफर से भरा जाएगा. ग्राम सचिव-। के पद सीधी भर्ती और ग्राम सचिव-।। के पद ग्राम सचिव- । को पदोन्नति या सीधी भर्ती से भरे जायेंगे.