हरियाणा के हिसार में बड़ी वारदात, पहले पिता फिर बेटे ने लगाई फांसी, जानें पूरा मामला

 
हरियाणा के हिसार में बड़ी वारदात, पहले पिता फिर बेटे ने लगाई फांसी
WhatsApp Group Join Now
 

हरियाणा के हिसार से एक मामला सामने आया है। यहां हिसार के कसाबा मोहल्ला में एक केशव कुमार नाम के युवक ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। केशव के पिता की भी मौत करीब 36 दिन पहले हुई थी। 

जानकारी निकल कर सामने आई है कि दोनों पिता पुत्र ने 42.50 लाख रुपए के लेनदेन से लेकर ऐसा कदम उठाया है। बता दें कि केशव के पिता बिशंबर ने भी  22 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में कर  सचिन और अक्षय मलिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया था।  पुलिस ने इस मामले में दूसरी बार राजगुरु मार्केट संगठन संरक्षक समेत 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मृतक केशव की मां सरोज ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा केशव ग्राउंड फ्लोर पर रहता था। 26 फरवरी को दोपहर एक बजे खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया। वह अपने बड़े बेटे सचिन के साथ पहली मंजिल पर बने कमरे में थी।

शाम करीब पांच बजे उसने बेटे केशव को चाय के लिए बुलाया, लेकिन वह ऊपर नहीं आया। इसके बाद वह नीचे गई तो देखा कि उसके बेटे का शव कमरे के गेट के पास लगे वेंटिलेटर में चादर से लटका हुआ था। इसी बीच उसका बड़ा बेटा भी नीचे आ गया और डायल 112 पर सूचना दी।

मां सरोज ने बताया कि बेटा बार-बार बस यहीं कहता था कि पिता की मौत हो गई और दुकानें और मकान भी बिक गए। सचिन और अक्षय ने रुपए नहीं लौटाए। उन्होंने बताया कि बेटे केशव कुमार बुधवार को भी कहा था कि सचिन और अक्षय ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है।

अब हम जिंदा रहकर क्या करेंगे। वे इस बात से परेशान होकर बेटे केशव कुमार ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है