हरियाणा में Family ID पोर्टल छेड़छाड़ मामले में बड़ा खुलासा, शिकायतकर्ता ही निकला मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार
हरियाणा के झज्जर में सरकारी पोर्टल पर फैमिली आईडी से छेड़छाड़ करने के मामले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एडीसी विभाग के क्रीट विभाग विभाग के 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना को विभाग के ही कार्यालय हेड योगेश ने तीन सदस्यीय टीम के साथ मिलकर अंजाम दिया है।
बीती 11 नवंबर को पुलिस को योगेश ने ही शिकायत दी थी कि विभाग की फैमिली आईडी पोर्टल पर छेड़छाड़ हो रही है। कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए हैक कर इस पोर्टल आईडी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में जिले के साईबर सैल सौंप दिया। पुलिस की साईबर सैल ने इस मामलों में जांच की तो सभी टैक्नीकल एवीडेंस साईबर सैल को मिल गई । जांच के बाद पुलिस को शिकायतकर्ता योगेश पर शक होने लगा। उसके बाद पुलिस ने सबसे पहले एडीसी कार्यालय की क्रीट विभाग के इस शिकायतकर्ता योगेश को पकड़ लिया।
पुलिस की गिरफ्त में आते ही योगेश ने सब कबूल कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी योगेश ने बताया कि इस घटनाक्रम में विभाग का जोनल हैड अमित कुमार और ऑपरेटर विकास भी शामिल है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन बरामद किए।
एसीपी धर्मबीर ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर ले लिया है। पूछताछ में इस घटनाक्रम का पर्दाफाश हुआ है। एसीपी ने कहा कि अभी तक जो भी इस मामले में टैक्नीकल एवीडेंस सामने आई है उससे साफ होता है कि तीनों ही आरोपी इस घटना को अंजाम देने में संलिप्त थे और किसी को शक न हो इसके लिए मुख्य आरोपी योगेश ने अपने बचाव में पुलिस को इस मामले की शिकायत की थी