BIG BREAKING: पूर्व खेलमंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली कोच पर जानलेवा हमला
Updated: Apr 26, 2023, 20:03 IST

Haryana: हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच पर जानलेवा हमला हो गया। बताया जा रहा है कि महिला कोच रात को 9 बजे पंचकूला में अपनी महिला मित्र के साथ स्कूटी में पेट्रोल डलवाने जा रही थी। इस दौरान एंडेवर कार चालक ने उसे टक्कर मारने की कोशिश की। इस दौरान वह बाल बाल बच गई। हालांकि इसके बाद एंडेवर चालक मौके से भाग गया। कोच ने इस मामले की शिकायत थाने में दी है।
2 घंटे पहले सोशल मीडिया पर मिली थी धमकी
बता दें कि इस हमले से पहले जूनियर महिला कोच को उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर धमकी मिली थी। यह धमकी हमले से 2 घंटे पहले दी गई थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि अब तक तो धमकी दे रहे थे अब करके भी दिखाएंगे। कोच ने बताया कि इससे पहले भी उसे कई बार उसे जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।