Haryana News: हरियाणा के पलवल में DC का बड़ा एक्शन, 5 पुलिसवाले सस्पेंड, स्कूल प्रिसिंपल पर होगा केस दर्ज

 
  हरियाणा के पलवल में DC का बड़ा एक्शन, 5 पुलिसवाले सस्पेंड, स्कूल प्रिसिंपल पर होगा केस दर्ज
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा के पलवल में भी सबसे पहले पेपर लीक हुआ था। हरियाणा के नूंह व पलवल दो जिले ऐसे थे जहां पर पेपर रद्द किया गया था। अब सीएम की कार्रवाई के बाद बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए प्रशासन ने भी कार्रवाई की है। पलवल प्रशासन ने परीक्षा केंद्र-33 के पर्यवेक्षक गोपाल दत्त शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

साथ ही बता दें कि पलवल के उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने इसी केंद्र पर तैनात पांच पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही DC ने केंद्र अधीक्षक और स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए शिफारिश की है। 

बता दें कि इसको लेकर मौलिक शिक्षा निदेशालय हरियाणा की एडिशनल डायरेक्टर एडमिन कमल प्रीत कौर ने पर्यवेक्षक के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। 

डीएसपी के हवाले परीक्षा केंद्र

हरियाणा के पलवल के डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी को 2 मार्च को स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि साथ ही कहा गया है कि अब डीसी, एसपी, एसडीएम और डीएसपी नियमित रूप से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।