Haryana 1st Police Station: हरियाणा का पहला पुलिस थाना बन गया भोंडसी पुलिस थाना, इस धारा में किया केस दर्ज
Jan 18, 2025, 21:26 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana 1st Police Station: देश में साल 2023 में एक बड़ा बदलाव हुआ था. केंद्र सरकार ने नए कानून देश में लागू किए थे, जिसके लागू होने के बाद इसका फायदा आम लोगों को मिलने लगा था. कानून लागू होने के बाद अब देश व राज्यों में पुलिस स्टेशन भारतीय न्याय संहिता की धारा 107 के तहत अब न केवल अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकती है, बल्कि अपराधी की संपत्ति को अटैच भी कर सकती है।
इसी कड़ी में अब हरियाणा में सोहना का भोंडसी पुलिस थाना हरियाणा का पहला थाना बन गया है जहां भारतीय न्याय संहिता की धारा 107 के तहत केस दर्ज हुआ है जिस पर कार्रवाई करते हुए चोरी की मूर्तियों को बेचकर खरीदे गए मोबाइल फोन को अटैच किया है. साथ ही, इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई।
पुलिस ने इस धारा के तहत एक और मामले में भी एक गाड़ी चोरी के मामले में आरोपियों की संपत्ति अटैच करने के लिए पुलिस आयुक्त से अनुमति मांगी है। इस मामले में सोहना के ACP अभिलक्ष जोशी ने जानकारी दी है कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 107 के तहत भोंडसी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला मूर्तियों की चोरी और उनके बेचने से संबंधित था, जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अब इस मामले को कोर्ट में पेश किया जाएगा।