तेज रफ्तार कार कई पलटी खाकर पेड़ से टकराई, कार सवार दंपती की मौत, बेटा घायल

Chaupal TV, Bhiwani हरियाणा के जिला भिवानी में भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक दंपति की मौत हो गई। हादसा गांव खरकड़ी और सिंघानी के बीच हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हिसार से जयपुर जा रही कार लोहारू-सिवानी स्टेट हाईवे पर हादसे की शिकार हो गई। A...
 
WhatsApp Group Join Now
तेज रफ्तार कार कई पलटी खाकर पेड़ से टकराई, कार सवार दंपती की मौत, बेटा घायल

Chaupal TV, Bhiwani

हरियाणा के जिला भिवानी में भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक दंपति की मौत हो गई। हादसा गांव खरकड़ी और सिंघानी के बीच हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हिसार से जयपुर जा रही कार लोहारू-सिवानी स्टेट हाईवे पर हादसे की शिकार हो गई।

A couple in a car died in a horrific road accident in district Bhiwani of Haryana. The accident happened between village Kharkari and Singhani. It is being told that the car going from Hisar to Jaipur met with an accident on the Loharu-Siwani State Highway.

मृतकों की पहचान हिसार के प्रेम नगर निवासी अनुराग गुप्ता, उनकी पत्नी शालू गुप्ता के रूप में हुई है। वहीं उनका बेटा कान्हा घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

The deceased have been identified as Anurag Gupta, his wife Shalu Gupta, a resident of Prem Nagar, Hisar. At the same time, his son Kanha has been injured, who has been admitted to the hospital.

जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार तेज थी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से कार पलट गई। इसके बाद कार सड़क किनारे लगे पेड़ों से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को लोहारू हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां दंपती की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल उनके बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसका इलाज कर रहा है।

50 वर्षीय अनुराग गुप्ता, उनकी पत्नी 54 वर्षीय शालू गुप्ता और बेटा कान्हा हिसार से जयपुर जा रहे थे। कार को उनका बेटा कान्हा चला रहा था। गांव खरकड़ी और सिंघानी के बीच कार का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार कार कई पलटी लगाती हुई पेड़ से जा टकराई।

सूचना मिलते ही लोहारू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार तीनों घायलों को लोहारू सीएचसी में पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।