हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ी सूचना, जानिये कब होगी परीक्षाएं ?

 
हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ी सूचना, जानिये कब होगी परीक्षाएं ?
WhatsApp Group Join Now

Chopal Tv, Bhiwani

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं लेने की अनुमति शिक्षा बोर्ड को मिल गई है। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा विभाग को प्रपोजल भेजा था।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा में भिवानी बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं को आयोजन अप्रैल के महीने में करवाया जाएगा। इसकी अनुमति मिल गई है। प्रदेश में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरु होंगी।

हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ी सूचना, जानिये कब होगी परीक्षाएं ?

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 20 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू करवाने का प्रपोजल शिक्षा विभाग को भेजा था। जिसके बाद इस प्रपोजल पर शिक्षा विभाग ने मुहर लगा दी है।

आपको बता दें कि सीबीएसई की परीक्षाएं 4 मई से शुरु होनी है। इसी के बाद हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं करवाने की तैयारी थी। जिस पर अब फाइनल मुहर लग गई है।

कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पाई। इसलिए बोर्ड परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती की गई है। इससे विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। बोर्ड ने विद्यार्थियों के हित में फैसला लिया है। प्रश्नपत्र ढाई घंटे का होगा।

पहली बार बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्नपत्र में 50 फीसदी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इससे बच्चों को विकल्प चुनने में आसानी होगी। बोर्ड का प्रयास रहेगा कि वार्षिक परीक्षा का परिणाम जुलाई माह के पहले सप्ताह तक दिया जाए।

बोर्ड की वार्षक परीक्षा शुरू होंगी उससे पहले प्रयोगिक परीक्षा पूरी कराई जाएंगी। इसके लिए बोर्ड ने सभी तैयारी पूरी की हैं।