देवर के साथ भागी भाभी, पति को बोली- तुम्हारा भाई तुमसे हैंडसम है, इसलिए उससे ही बच्चे पैदा करना चाहती हूं

मध्यप्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला अपने देवर के साथ इसलिए भाग गई क्योंकि उसे सुंदर बच्चे पैदा करने है।
 
mp news
WhatsApp Group Join Now
MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला अपने देवर के साथ इसलिए भाग गई क्योंकि उसे सुंदर बच्चे पैदा करने है। बताया जा रहा है कि महिला का देवर काफी हैंडसम है। इसलिए उसने अपने पति को छोड़ दिया। वहीं पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पति का कहना है कि उसकी पत्नी से जहर खाकर उसे फंसाने की धमकी दे रही है। ऐसे में उसकी दर्ज की जाए और उसे उसकी पत्नी से बचाया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सीताराम कॉलोनी का है। यहां रहने वाले 28 साल के राजेंद्र कुशवाहा अपने परिवार साथ रहता है। वह हाल ही में अपने परिवार के साथ एसपी के दफ्तर पहुंचा और कहा कि  उसकी शादी 10 साल पहले मीना कुशवाहा के साथ हुई थी, जो की उसके ही छोटे भाई के साथ भाग गई है। राजेंद्र कुशवाहा का आरोप है कि वह उसके भाई के साथ भागने के बाद मैसेज करके खुद की जान देने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार ये ही चाहता है कि वह जहां भी रहे, हमें उससे कोई मतलब नहीं है। लेकिन, हमें परेशान न करें। 

10 साल शादी के बाद भी नहीं था कोई बच्चा 

खबरों की मानें, राजेंद्र कुशवाहा और मीना कुशवाहा की शादी को भले ही 10 साल हो गए हो। लेकिन, उनका कोई बच्चा नहीं था। आरोप है कि मीना खूबसूरत बच्चे चाहती है और उसका पति खूबसूरत नहीं है। वहीं उसका देव उसके पति से ज्यादा खूबसूरत है। आरोप है कि इसलिए वह अपने देवर से बच्चा चाहती है। और यही वजह है कि वह अपने देवर से प्यार करने लगी और उसके साथ ही शारीरिक संबंध बनाने लगी। जब सास ने अपनी बहु को ऐसा करने से रोका तो दोनों घर से फरार हो गए। 

क्या बोली पुलिस 

वहीं इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 


 Sister-in-law ran away with brother-in-law, sister-in-law ran away with handsome brother-in-law, husband and wife, देवर के साथ भागी भाभी, सुंदर देवर के साथ भाभी भाग गई, पति पत्नी और वो, शादी के 10 साल तक नहीं हुए बच्चे,