Bank License Cancel: आरबीआई ने इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द, देखें कहीं आपका खाता तो नहीं?
नया साल शुरु होने से पहले खाता धारकों के लिए बुरी खबर है। आज देश में प्राइवेट और सरकारी दोनों ही तरह के बैंक सक्रिय है। RBI बैंकों का संचालन करता है। जब भी कोई बैंक वित्तीय संकट में फंसता है तो RBI उसकी सहायता करता है। लेकिन जो बैंक RBI के नियमों का उल्लंघन करते हैं उन बैंकों का लाइसेंस भी रद्द किया जाता है।
आरबीआई ने इस बैंक का लाइसेंस रद्द किया
RBI ने हाल ही में द सिटी ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द किया है। यह बैंक महाराष्ट्र में था। RBI के फैसले की वजह से अब ये बैंक अपनी सभी काम बंद कर देगा।
बैंक का लाइसेंस रद्द होने का ये है कारण
द सिटी कोऑपरेटिव बैंक के आंकड़ों की RBI ने जांच की। इस जांच में बैंक की वित्तीय हालत बहुत खराब है। बैंक की कमाई की उम्मीदें और पूंजी बहुत कम थी।
इस कारण बैंक भविष्य में अपनी सेवाएं जारी रखने के काबिल नहीं था। इसके अलावा बैंक ने RBI के नियमों का पालन नहीं किया। इस कारण RBI ने द सिटी कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया।
बैंक के बंद होने से ग्राहकों के पैसे का क्या होगा?
जब भी बैंक का लाइसेंस रद्द होता है तो ग्राहकों के मन में यह सवाल उठता है कि अब उनके पैसों का क्या होगा। RBI ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बैंक का लाइसेंस रद्द होने से ग्राहकों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।
बैंक के लगभग 87 फीसदी जमाकर्ताओं को उनकी पूरे पैसे मिल जाएंगे। डीआईसीजीसी पहले ही 230.99 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है। ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।