हरियाणा में शराबियों के लिए बुरी खबर, बीयर 20 रुपये, देसी शराब 5 रुपये प्रति बोतल महंगी, देखें नये रेट्स

हरियाणा में शराबियों के लिए बुरी खबर है क्योंकि इस साल में बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब के दाम बढ़ने वाले हैं।
 
हरियाणा में शराबियों के लिए बुरी खबर, बीयर 20 रुपये, देसी शराब 5 रुपये प्रति बोतल महंगी, देखें नये रेट्स
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में शराबियों के लिए बुरी खबर है क्योंकि इस साल में बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब के दाम बढ़ने वाले हैं। नई आबकारी नीति के तहत शराब महंगी होने जा रही है।

बीयर के दाम 20 रुपये, देसी शराब की बोतल के पांच रुपये बढ़ जाएंगे। अंग्रेजी और इंपोर्टेड शराब पर पांच प्रतिशत अधिक देने होंगे। नई नीति पूरे प्रदेश में 12 जून से लागू हाे जाएगी।

 

ये नए नियम भी जोड़े
 - ठेका लेने के लिए तीन साल की आइटीआर जरूरी
 - 12 बजे के बाद ठेके खाेलने के लिए 20 लाख सालाना फीस लगेगी
- होटल-रेस्टोरेंट में लाइसेंसी बार संचालक तीन ठेकों से ले सकेंगे शराब, पहले दो की अनुमति थी
- लाइसेंसी बार संचालक जिन ठेकों से शराब लेगा, वे तीनों अलग-अलग लाइसेंस धारक हों

 

19 लाख देसी-अंग्रेजी पेटी शराब की खपत
जिले में प्रति वर्ष 1588000 पेटी देसी और 318000 पेटी अंग्रेजी के अलावा 24 हजार पेटी महंगी ब्रांड की शराब की खपत होती है। ब्रांडेड शराब अन्य जिलों से खरीदनी होती है। ये पॉलिसी का हिस्सा है।

बता दें कि आबकारी एवं कराधान विभाग का जो वित्त वर्ष एक अप्रैल से 31 मार्च तक होता था वह अब 2020-21 में हुए कोविड के बाद 12 जून से 11 जून तक का होने लगा है।