हरियाणा के कैथल में एक्साइज विभाग का ATO गिरफ्तार, विभाग की बड़ी कार्रवाई

 
हरियाणा के कैथल में  एक्साइज विभाग का ATO गिरफ्तार,   विभाग की बड़ी कार्रवाई
WhatsApp Group Join Now
 

कैथल- एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की कैथल में बड़ी कार्रवाई। 

एक्साइज विभाग का ATO 140000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।

चीका निवासी ऋषिपाल सिंह की शिकायत पर हुई कारवाई।

एक्साइज विभाग के एक मामले में कागजात बदलने की आवाज में की थी रिश्वत की मांग।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट इरिगेशन xen कैथल की देखरेख में हुई पूरी कार्रवाई।