हरियाणा में टोल खुलते ही जेब ज्यादा करनी पड़ेगी ढीली, जानिये कितने बढ़ेंगे टोल टैक्स के रेट ?

 
हरियाणा में टोल खुलते ही जेब ज्यादा करनी पड़ेगी ढीली, जानिये कितने बढ़ेंगे टोल टैक्स के रेट ?
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में पिछले 11 महीने से किसान आंदोलन के चलते बंद पड़े टोल प्लाजा अब जल्द ही खुलने वाले हैं, लेकिन टोल प्लाजा खुलते ही आम लोगों की जेब पर असर पड़ने वाला है। टोल प्लाजा के रेट बढ़ने वाले हैं और यहां पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।

नेशनल हाईवे-44 पर वाहन बिना टोल टैक्स भरे ही गुजर रहे हैं, लेकिन अब कृषि कानूनों की वापसी होने के बाद जब टोल प्लाजा खुलेंगे तो हाईवे का सफर भी पहले से महंगा होगा, क्योंकि एनएचएआई ने टोल टैक्स की दरें बढ़ा दी हैं। टोल टैक्स पहले से पांच रुपये से लेकर 10 रुपये तक बढ़ाया गया है। वहीं, मासिक पास में वाहन की श्रेणी के हिसाब से 50 रुपये से लेकर 275 रुपये तक वृद्धि की गई है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से करनाल के बसताड़ा और अंबाला टोल प्लाजा पर बढ़ी हुईं ये दरें सितंबर 2021 में लागू होनी थी, लेकिन टोल प्लाजा पर किसानों का धरना होने से इस बढ़ी दरों का असर नहीं हो पाया। ऐसे में अब टोल खुलने के बाद दिल्ली से अमृतसर या चंडीगढ़ तक का सफर महंगा हो जाएगा।

नेशनल हाईवे-44 पर 24 घंटे में 80 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। एक तरफ की यात्रा करने वाले छोटे वाहन के टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। लेकिन यदि वे अप एंड डाउन की पर्ची कटवाएंगे तो छोटे वाहन पर पांच और बढ़े पर 10 रुपये पहले से ज्यादा देने होंगे। ब्यूरो

कॉमर्शियल वाहनों के टैक्स में बढ़ोतरी से माल ढुलाई पर असर
कॉमर्शियल वाहनों के लिए भी टोल में बढ़ोतरी की गई है। इसका असर माल ढुलाई पर भी पड़ेगा। पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने से पहले ही ट्रांसपोर्ट महंगा हो चुका है, जबकि ऐसे वाहन अभी बिना टोल भरे हाईवे से गुजर रहे हैं। बसताड़ा टोल प्लाजा पर बस, ट्रक की एक तरफ की यात्रा या आने-जाने का टैक्स एक ही साथ भरने पर पांच रुपये पहले से ज्यादा देने होंगे। इसी तरह एमवी डबल एक्सेल या इससे बड़े वाहनों पर एक तरफ की यात्रा या आने-जाने का टैक्स एक साथ भरने पर 10 रुपये ज्यादा देने होंगे।

2024 तक वसूला जाना है टोल
पानीपत-जालंधर तक 291 किलोमीटर सड़क को छह लेन करने के लिए एनएचएआई ने मई 2008 में काम शुरू किया था। सोमा के साथ ठेका करते हुए 2009 में टेंडर दिया गया। 2011 में काम पूरा होना था। प्रोजेक्ट के तहत 2024 तक टोल वसूला जाना है। बसताड़ा से पहले नीलोखेड़ी में टोल प्लाजा हुआ करता था।

जानिये.. पहले से अब में कितना बढ़ा देना होगा टोल टैक्स
(बसताड़ा टोल प्लाजा)
वाहन एक तरफ अप एंड डाउन मासिक पास
टोल रेट नया पुराना अंतर नया पुराना अंतर नया पुराना अंतर
कार, जीप, वैन 125 125 00 190 185 05 3810 3760 50
एलसीवी 220 220 00 335 330 05 6670 6580 90
बस, ट्रक 445 440 05 665 660 05 13335 13165 170
एमएवी डबल 715 705 10 1070 1060 10 21430 21155 275
एक्सेल

(अंबाला टोल प्लाजा)
वाहन एक तरफ अप एंड डाउन मासिक पास
टोल रेट नया पुराना अंतर नया पुराना अंतर नया पुराना अंतर
कार, जीप, वैन 75 75 00 115 115 00 2285 2255 30
एलसीवी 135 130 05 200 195 05 4000 3950 50
बस, ट्रक 265 265 00 400 395 05 8000 7900 100
एमएवी डबल 430 425 05 645 635 10 12860 12690 170
एक्सेल

टोल टैक्स के रेट में वृद्धि सालाना एग्रीमेंट के तहत होती है। अब टोल प्लाजा खुलने पर नई दरों के अनुसार ही टैक्स लिया जाएगा। - रवि, मैनेजर, बसताड़ा टोल प्लाजा।