हरियाणा के कैथल के एक और युवक की हुई USA में मौत, जानिए पूरी खबर
Updated: Jan 20, 2025, 09:42 IST

WhatsApp Group
Join Now
देर रात एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. खबर है हरियाणा के कैथल जिले के मुंद़ड़ी गांव के एक युवक की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार प्रदीप जुड़ नाम का यह युवक कैथल के गांव मुंदड़ी से था जो USA में रहता था. जो मात्र 25 साल का था.
प्रदीप अमेरिका में ट्राला चलाता था. फिलहाल तक जानकारी मिली है कि प्रदीप जुड़ सड़क हादसे का शिकार हो गए है. जिसमें उनकी मृत्यु हो गई है.
अमेरिका में रह रहे भारतीयों के साथ आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है. इससे पहले भी करनाल के दो युवक व कैथल के ही 2 युवक हादसे का शिकार हुए थे.
वहीं एक युवक ही हार्ट अटैक से मौत हुई थी. फिलहाल परिजनों को मिली जानकारी के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.