कैथल मनरेगा घोटाले में एक और बड़ी कार्रवाई, दो मेट के खिलाफ FIR दर्ज

 
दो मेट के खिलाफ FIR
WhatsApp Group Join Now
 

कैथल में मनरेगा योजना में हुए घोटाले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है.इस बार प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए  दो मनरेगा मेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गांव के मेट बलवंत सिंह ने अपनी ही बेटी लवजीत कौर, जो अभी पढ़ाई कर रही है, और अपने बेटे सन्नी, जो विदेश में रह रहा है, को मनरेगा मजदूर दिखाकर 35,058 रुपए का भुगतान लिया था। वहीं महिला मेट संतोष देवी ने विदेश में रह रहे जोगा सिंह और दो मिड डे मील वर्कर की फर्जी हाजिरी दिखाकर उनके नाम पर 48,133 रुपए की मजदूरी ली थी है।

इतना ही नहीं ये पहले ही सरकारी स्कूल में काम कर रही हैं। दोनों मेट ने फर्जी जॉब कार्ड बनाकर सरकार को 83,191 हजार रुपए की चपत लगाई है।

अब तक ये हुई कार्रवाई

अब तक  मनरेगा घोटाले में  9 कर्मचारियों पर कार्रवाई हो चुकी है। जिनमें से सीवन की तत्कालीन एबीपीओ प्रियंका शर्मा और जेई शिव कुमार को नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है। घोटाले में संलिप गांव के तीन मनरेगा मेट भी सस्पेंड ही चुके हैं। इनके अलावा इरिगेशन विभाग के चार जेई को कार्य मुक्त करके मुख्यालय भेजा हुआ है, जिनके खिलाफ अभी विभागीय कार्रवाई चल रही है।