हरियाणा में एक और उपचुनाव का बजेगा बिगुल, BJP इन उम्मीदवारों पर लगा सकती है दांव

 
हरियाणा में एक और उपचुनाव का बजेगा बिगुल, BJP इन उम्मीदवारों पर लगा सकती है दांव 
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के अंबाला लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया की मृत्यु के बाद इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है। इस संदर्भ में लोकसभा सचिवालय ने गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

ऐसे में अंबाला लोकसभा सीट पर उपचुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव होने में अभी लगभग एक साल का समय बचा है। वहीं चुनाव आयोग केंद्र सरकार से परामर्श के बाद उपचुनाव पर कोई फैसला लें सकता है।

हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल को ज्ञापन भेजकर उपचुनाव कराने की मांग की है। बता दें कि 18 मई को बीमारी के चलते सांसद रतन लाल कटारिया की PGI चंडीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। 

BJP इन उम्मीदवारों पर लगा सकतीं हैं दांव

यदि अंबाला लोकसभा सीट पर उपचुनाव की नौबत आती है तो बीजेपी रतन लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को चुनावी रण में उतार सकती है और राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चाएं भी जोरों पर है। इसके अलावा पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, BJP प्रवक्ता सुदेश कटारिया और शाहाबाद के पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी का नाम भी चर्चाओं में है।

बता दें कि आईपीसी अधिनियम 1951 में धारा 151-A के तहत एक साल से ज्यादा का समय बचता है तो उपचुनाव कराना अनिवार्य है। अंबाला लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी राज कुमार वाल्मीकि को हराकर सांसद चुने गए थे लेकिन अब उनकी मौत के बाद यह लोकसभा सीट खाली घोषित कर दी गई है।