अनिल विज ने मणिशंकर अय्यर पर कसा तंज, कहा कांग्रेस में जो भी......
Dec 16, 2024, 11:21 IST
WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले अनिल विज अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। आज एक बार फिर विज ने मणिशंकर अय्यर के एक बयान पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा की मणिशंकर अय्यर तो क्या कांग्रेस के शिकंजे में जो भी आएगा उसका करियर खराब होना सुनिश्चित है। वही संजय रावत के एक बयान पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि हारा हुआ इंसान डिप्रेशन में होता है और जो डिप्रेशन में होता है उसे सब कुछ बुरा ही नजर आता है।
देश के प्रजातंत्र के चारों पहिए सही तरीके से अपना निर्वहन कर रहे है। वहीं आज किसानों के ट्रैक्टर मार्च और कल होने वाले रेल रोको प्रदर्शन को लेकर विज ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च निकालने की अनुमति लेकर वो अपना मार्च निकाले और रेल रोकने की बजाए कोई रास्ता अपनाए क्योंकि रेल रोकने से लाखों लोगों को परेशानी होगी।