एक्शन में अनिल विज, ASI को किया सस्पेंड, जानिए क्यों
हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज कैथल में ASI को सस्पेंड करने के आदेश दिए है। शुक्रवार को परिवहन मंत्री अनिल विज कैथल के RKSD कॉलेज में ग्रीवेंस मीटिंग में पहुंचे।
इस दौरान यहां उन्होनें 8 साल के बच्चे की मौत के मामले में प्राइवेट स्कूल पर कार्रवाई न करने पर ASI को सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा।
जानें क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक किठाना निवासी पवन कुमार ने 20 दिसंबर 2024 को पुलिस और शिक्षा अधिकारी को शिकायत दी थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका 8 साल का बच्चा किठाना में अमर पब्लिक स्कूल में पढ़ता था।
स्कूल बस चालक ने बच्चे को पशु अस्पताल की तरफ बस रोककर नीचे उतार दिया। ऐसे में रोड़ पार करते समय एक वाहन ने उसके बेटे को टक्कर मार दी। इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई।
इस मामले में शिकायतकर्ता पवन ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल मैनेजमेंट ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर समझौते का दबाव बनाया। इस मामले में ASI सुखदेव सिंह जांच कर रहे थे।
आज ये मामला ग्रीवेंस मीटिंग में पहुंचा। जिसके बाद मंत्री अनिल विज ने ASI सुखदेव सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ भी कार्रवाई की आदेश दिए। साथ ही कैबिनेट मंत्री ने ये भी कहा कि बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था को बख्शा नहीं जाएगा।