Anil Vij: अनिल विज ने दिए पुलिस को आदेश, रोडवेज बसों पर करो कार्रवाई
Jan 19, 2025, 17:10 IST

WhatsApp Group
Join Now
Anil Vij: हरियाणा के मंत्री विज ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. विज ने कहा है कि मैंने आदेश दिया हुआ है कि सभी बस कंडक्टरों को बस स्टैंड के भीतर बसों को ले जाना जरूरी होगा। परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा ये आदेश सभी आधिकारियों को दिए जा चुके है.
अनिल विज ने बताया, "मैंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, और मैंने बस स्टैंड के निरीक्षण भी किए हैं. साथ ही ऐसे आदेश भी दिए है कि बसों को स्टैंड के अंदर लेकर जाया जाए। कहीं पर भी यदि कोई बस बाईपास या हाईवे बना हुआ है वहां रुकती है या वहां से निकाल कर ले जाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही विज ने साफ कहा कि बस स्टैंड के अंदर बस जानी चाहिए। इसके अलावा, मैंने पुलिस को भी कहा है कि बस स्टैंड के बाहर यदि कोई बस खड़ी होती है तो उसको उठाकर के थाने ले जाओ।"