हरियाणा के पंचकूला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली
पंचकूला के मौली गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़।
जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और एक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
वहीं दो बदमाश फरार बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों से पंचकूला और उसके आसपास के क्षेत्र में फॉर्च्यूनर गाड़ियों की चोरियां हो रही थी जिसको लेकर पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाशों द्वारा एक गाड़ी को चोरी किया गया है।
जिसको लेकर तुरंत पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मौली गांव में नाका लगाया गया और जैसे ही बदमाश नाके के पास पहुंचे तो पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की गई।
परंतु बदमाशों द्वारा पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई।
इसके बाद बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई।
इसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए जवाबी फायरिंग की गई।
जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और एक को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया जबकि 2 आरोपी तुरंत गाड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं।
जिनकी तलाश अभी पुलिस द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में से एक का नाम मनोज बताया जा रहा है और एक का नाम राकेश बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह इससे पहले किस-किस घटना में शामिल रहे हैं।
और उनके दो फरार साथियों की तलाश की जा रही है।