हरियाणा की धरती से अमित शाह का बड़ा ऐलान, बोले- हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी देंगे

 
हरियाणा की धरती से अमित शाह ने अग्निवीरों को लेकर कर दिया  बड़ा ऐलान
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज  रैलियां की। रेवाड़ी में पहली रैली में अमित शाह ने अग्निवीर को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया।

अमित शाह ने कहा कि सेना में भर्ती होने वाले हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी देंगे। कांग्रेस पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस वाले सेना का सम्मान नहीं करते। कांग्रेस ने सेनाध्यक्ष को गुंडा कहा था।

हरियाणा में कांग्रेस सरकार में डीलर-दलाल नियुक्ति पत्र देते थे, लेकिन BJP में डाकिया देकर आता है। भाजपा सरकार ने डीलर-दामाद का नामोनिशान मिटा दिया। शाह ने राहुल गांधी को चुनौती दी कि वह कांग्रेस शासित राज्यों में MSP लागू करके दिखाएं।

इसके बाद वे अंबाला के बराड़ा में पहुंचे। यहां शाह ने कहा- हरियाणा में जब कांग्रेस सरकार थी तो 3D काम करती थी। जिसमें डीलर-दलाल और दिल्ली में बैठा दामाद शामिल है। कांग्रेस दलितों पर अत्याचार करती है। लोग अभी गोहाना और मिर्चपुर कांड भूले नहीं हैं।

शाह ने कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के बहाने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा को घेरते हुए कहा- हुड्‌डा की मानसिकता है कि दलित बहन सैलजा को प्रचार के लिए बुलाया तो वे हार जाएंगे।

तीसरी रैली कुरुक्षेत्र के लाडवा में की। यहां शाह ने कहा- अमेरिका में राहुल गांधी ने सच बोला कि SC और OBC का विकास हो गया है, अब आरक्षण हटा देंगे। शाह ने कहा कि जब तक BJP की मोदी सरकार है, तब तक आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे।

4 दिन पहले भी अमित शाह हरियाणा में प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने फतेहाबाद के टोहाना और यमुनानगर के जगाधरी में रैली की थी।