Ambala News: अंबाला में रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एटीएम सुविधा, एजेंसी ने किया दौरा

 
अंबाला में रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एटीएम सुविधा, एजेंसी ने किया दौरा
WhatsApp Group Join Now

Ambala News: कैंट रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एटीएम सुविधा। एटीएम लगाने के लिए संबंधित एजेंसी ने रेलवे स्टेशन का दौरा किया। वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की ओर से एजेंसी के प्रतिनिधियों को रेलवे परिसर में पूर्व में लगे एटीएम बूथ दिखाए गए।

स्टेशन के मुख्य गेट के पास सहायता केंद्र के साथ एटीएम लगाने के लिए भी खाली जगह है. एजेंसी के प्रतिनिधि का कहना है कि वह जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय या निजी बैंक के अधिकारी एटीएम लगवाने के लिए रेलवे से संपर्क करेंगे।

 

 

अंबाला कैंट स्टेशन पर यह सुविधा करीब पांच साल बाद मिलेगी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. देर-सबेर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को पैसे निकालने के लिए अंबाला छावनी के बस स्टैंड या बाजार में जाना पड़ता था और इस दौरान कई बार यात्रियों की ट्रेन छूट जाती थी।

हालांकि रेलवे स्टेशन पर एटीएम लगाने के लिए वाणिज्य विभाग की ओर से 4 से 5 बार टेंडर निकाले जा चुके हैं। इस दौरान दो-तीन बैंकों ने भी रेलवे से संपर्क किया था. लेकिन भारी किराया और लंबी कागजी प्रक्रिया के कारण किसी भी बैंक ने टेंडर भरने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

करीब पांच साल पहले अंबाला कैंट स्टेशन पर राष्ट्रीय बैंकों के पांच एटीएम थे। इनमें से एक स्टेशन के मुख्य गेट के पास और चार रेलवे परिसर में यूटीएस काउंटर के पास थे, लेकिन इस दौरान चार बैंकों ने निर्धारित किराया नहीं दिया, जो लाखों रुपये तक पहुंच गया.

बार-बार कहने के बाद भी जब बैंकों ने पैसे जमा नहीं किए तो रेलवे ने सभी एटीएम सील कर दिए। इस दौरान रेलवे परिसर में खुली एक बैंक शाखा ने अपना एटीएम स्टेशन के मुख्य गेट से हटाकर कार्यालय में लगा लिया ताकि किराया देने की प्रक्रिया से बचा जा सके.

अंबाला कैंट हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड के यात्रियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। यहां प्रतिदिन 300 से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है। यात्रियों की संख्या की बात करें तो स्टेशन पर प्रतिदिन 50 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं.

ऐसे में स्टेशन पर एक भी एटीएम नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जबकि स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित छावनी बस स्टैंड पर तीन एटीएम लगे हैं।