Ambala Airport: हरियाणा के इस नए एयरपोर्ट से 15 अगस्त को उड़ान भरेंगे जहाज, इन राज्य के लोगों को भी मिलेगा फायदा

हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा के अंबाला से अब जल्द ही हवाई जहाज उड़ान भरने की तैयारी है।
 
हरियाणा के इस नए एयरपोर्ट से 15 अगस्त को उड़ान भरेंगे जहाज, इन राज्य के लोगों को भी मिलेगा फायदा
WhatsApp Group Join Now

Ambala Airport: हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा के अंबाला से अब जल्द ही हवाई जहाज उड़ान भरने की तैयारी है। अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार हो चुका है। 15 अगस्त को इस एयरपोर्ट ने जहाज उड़ान भरेंगे।

करीब साढ़े 16 करोड़ रुपए की लागत तैयार हुए इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट से हरियाणा के लोगों को ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी फायदा मिलेगा। 15 अगस्त को यहां से अयोध्या के लिए पहली उड़ान भरी जाएगी।

अम्बाला के इस हवाई अड्डे का फायदा हरियाणा के साथ लगते हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के यात्री भी ले सकेंगे, जिन्हें यहां से अलग-अलग शहरों के लिए विमान सेवा मिलेगी। इसके अलावा इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए भी खास ध्यान रखा गया है।