Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर दिखा अद्भुत नजारा, भारतीय वायु सेना ने की रिहर्सल

हिसार एयरपोर्ट के शुरू होने से अब विभिन्न राज्यों का सफर घंटों के मुकाबले मिनटों में पूरा होगा। उससे पहले हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर लड़ाकू विमानों ने सुबह 5 से 6 बार चक्कर लगाए।
तेज आवाज से गूंजा पूरा इलाका
लड़ाकू विमानों की वजह से पूरा इलाका तेज आवाज से गूंज उठा। यही नहीं हिसार एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास काफी संख्या में लोगों ने खड़े होकर इस लड़ाकू विमान की प्रैक्टिस का भी आनंद लिया।
भारतीय वायु सेना हिसार एयरपोर्ट पर 4 दिनों के परीक्षण पर आई हुई है। आज इस परीक्षण का तीसरा दिन है। 7 तारीख को यानी कल यह परीक्षण खत्म हो जाएगा।
इसमें करीब 18 वायु सेवा के पायलटों का दल भाग ले रहा है। इसमें अधिकतर पायलट सिरसा वायु सेना स्टेशन से है। परीक्षण में वायु सेना के अधिकारी भी मौजूद हैं। इस कार्यक्रम का नेतृत्व वायु सेना के ग्रुप कैप्टन रीतन कुमार कर रहे हैं।
कल भी किया था शक्ति प्रदर्शन
पहले प्रशिक्षण में विमान दो बार उड़कर नीचे उतारे गए। नीचे उतारे जाने के बाद विमान को वाटर कैनन से वाटर सैल्यूट भी किया गया। वहीं कल शाम के समय में भी विमान ने उड़ान भरकर शक्ति प्रदर्शन किया था।
वायु सेना से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि वायु सेना परीक्षण के लिए एयरपोर्ट स्टेशन के अलावा विकल्प हवाई पट्टी की तलाश में रहती है, ताकि वें कभी भी दुश्मन से सामना करने के लिए तैयार रहें।
हिसार एयरपोर्ट पर करीब 7200 एकड़ जमीन मौजूद है और इस हवाई अड्डे की 10000 फीट की हवाई पट्टी है। हिसार एयरपोर्ट से जल्द घरेलू उड़ाने भी शुरू होने वाली है। फिलहाल अभी DACC लाइसेंस मिलना बाकी है। जबकि हिसार एयरपोर्ट की एनओसी मिल चुकी है।
अभी तक नहीं मिला है लाइसेंस
लाइसेंस न मिलने की वजह से अभी तक घरेलू उड़ाने शुरू नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही हरियाणा के सारे एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलेगा और 5 राज्यों के लिए डोमेस्टिक उड़ाने शुरू होगी, जिससे हिसार के साथ-साथ आसपास के जिलों को भी खूब फायदा मिलेगा और अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी।