नूंह में इनेलो-बसपा की जनसभा में डांसर ने लगाए ठुमके, आकाश आनंद को बीच में रोकना पड़ा भाषण
रविवार को नूहं जिले के तावडू सिटी की नई अनाज मंडी में इनेलो और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार भड़ाना की जनसभा हुई। इस जनसभा में डांसर असमीना के ठुमके भी देखने को मिले।
जनसभा संबोधन के दौरान आकाश आनंद ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों राजनीतिक दल देश के भाईचारे को बिगाड़ रहे हैं। आरक्षण के नाम पर दलितों को गुमराह किया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के गठबंधन से दोनों बड़े राजनीतिक दल डरे हुए हैं। सभा के दौरान उन्होंने बेरोजगारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल और बसपा गठबंधन को जीतने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा।
डांसर का डांस देखने पहुंचे युवा
सभा स्थल पर कई महिला डांसरों को भी बुलाया गया। जिनमें मुख्य रूप से मेवाती महिला डांसर असमीना पहुंची। यहां डांसर असमीना की झलक पाने और डांस देखने के लिए भारी संख्या में युवा पहुंचे।
जिन्हें नियंत्रित करने के लिए सभा स्थल पर बाउंसरों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। युवाओं के शोर के चलते मुख्य अतिथि को दो बार अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़।
महिला डांसर की झलक पाने के लिए कई युवक अनाज मंडी के टीन शेड में लगे लोहे की एंगल के सहारे ऊपर चढ़ गए। जैसे ही महिला डांसर सभा स्थल से निकली तो युवाओं की भीड़ भी उनके पीछे निकल गई।
यहां शुरुआत में मेवाती गानों पर असमीना ने ठुमके लगाए इसके बाद उन्हें रोक दिया गया। वहीं, आकाश आनंद का भाषण होने तक असमीना को स्टेज पर बैठाए रखा गया।