Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर उतरेंगे वायु सेना के लड़ाकू विमान, 2 दिन रिहर्सल करेगी IAF

 
Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर उतरेंगे वायु सेना के लड़ाकू विमान, 2 दिन रिहर्सल करेगी IAF
WhatsApp Group Join Now
Haryana: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर आज लड़ाकू विमान उतरेंगे। भारतीय वायुसेना 2 दिन और यहां प्रशिक्षण करेगी। यह प्रशिक्षण कैंप 3 दिन का था, लेकिन पहला दिन एयरफोर्स की तैयारियों में बीत गया। भारतीय वायुसेना के 55 लोगों का दल हिसार हवाई अड्डे पर आ चुका है।

इसमें सिरसा वायुसेना से करीब 18 की संख्या में पायलेट दल शामिल है। इस दल में ज्यादातर पायलेट सिरसा एयरफोर्स स्टेशन से है। इसके अलावा एयरफोर्स के अफसर भी शामिल है। 

7 फरवरी तक चलेगी रिहर्सल

हिसार एयरपोर्ट पर बनी नई हवाई पट्टी पर वायुसेना का प्रशिक्षण का कार्यकर्म होगा जो 7 फरवरी तक चलने वाला है। सिरसा वायुसेना स्टेशन के ग्रुप कैप्टन रीतम कुमार इस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। 

एयरफोर्स से जुड़े पूर्व अधिकारी बताते हैं कि वायुसेना एयरफोर्स स्टेशन के अलावा भी हवाई पट्टी का ऑप्शन देखती है, ताकि दुश्मन जब हमारे ठिकानों को निशाना बनाए तो इमरजेंसी हम उस ऑप्शनल हवाई पट्टी का इस्तेमाल कर सकें। हिसार एयरपोर्ट अंबाला और सिरसा एयरफोर्स स्टेशन का इमरजेंसी जैसी हालात में विकल्प बन सकता है।

हिसार एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं बड़े जहाज

हिसार एयरपोर्ट की 10 हजार फीट की हवाई पट्टी है। एयरपोर्ट का करीब 7200 एकड़ में है। इस अड्डे को संचालित करने के लिए अभी डीजीसीए से लाइसेंस नहीं मिला है। लाइसेंस नहीं मिलने की वजह से डोमेस्टिक फ्लाइट नहीं उड़ पाई है। हिसार से लाइसेंस मिलने के बाद 5 राज्यों के लिए जहाज को उड़ाया जाना है। 

उम्मीद है फरवरी महीने के अंत तक एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल सकता है। इससे पहले वायुसेना के अधिकारी ही इस ट्रायल को कर रहे हैं। वायुसेना की तरफ से इस ट्रायल को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है। कोई बाहरी व्यक्ति बिना इजाजत के अंदर नहीं जा सकता।