AFSO चांद सिंह 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 6 महीने पहले ही हुए थे इस पद पर नियुक्त

हरियाणा के नूंह जिले में एएफएसओ चांद सिंह को मंगलवार रात करीब 10 बजे विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार कर लिया है।
 
AFSO चांद सिंह 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now

Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले में एएफएसओ चांद सिंह को मंगलवार रात करीब 10 बजे विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार कर लिया है। चांद सिंह पर द्वारा डिपो धारकों को राशन वितरण की एवज में मिलने वाले कमीशन की फाइल पर हस्ताक्षर करने की एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत ली थी। आरोपित चांद सिंह के घर से करीब 77 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।

कमीशन की फाइलों पर हस्ताक्षर के लिए मांगे पैसे 

जानकारी के अनुसार राज्य चौकसी ब्यूरो को नगीना के रहने वाले डिपा धारक मुस्तफा ने शिकायत देकर बताया कि चांद सिंह कमीशन की फाइलों पर हस्ताक्षर करने की एवज में 60 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। 

मुस्तफा ने कुछ दिन पहले चांद सिंह को 30 हजार रुपये दिए थे। जबकि मंगलवार रात करीब 10 बजे फिरोजपुर झिरका में चांद सिंह ने मुस्ताफा को रिश्वत की बाकि राशि को देने के लिए बुलाया था।

पुलिस ने ऐसे मारा छापा  

मुस्ताफा ने चांद सिंह के कमरे पर पहुंच 10 हजार रुपये रिश्वत के दिए तो इशारा पाते हुए टीम ने डयूटी मजिस्ट्रेट जान मोहम्मद के साथ चांद सिंह को रिश्वत के दस हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया।

6 माह पहले ही हुए थे एएफएसओ पद पर नियुक्त 

चांद सिंह करीब 6 माह पहले ही निरीक्षक से एएफएसओ बने थे। चांद सिंह करीब पांच वर्षों से नूंह जिले में कार्यरत थे और सेवा निवृत होने में भी करीब तीन वर्ष का ही समय बचा है।