हरियाणा के इन 3 जिलों की आईटीआई में बनेंगी उन्नत प्लंबिंग लैब, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

 
हरियाणा के इन 3 जिलों की आईटीआई में बनेंगी उन्नत प्लंबिंग लैब, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के युवाओं के कौशल को विकसित करने और रोजगार सृजन करने के लिए 3 जिलों की जिला राजकीय आईटीआई में उन्नत प्लंबिंग लैब की स्थापना होगी। इसके लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा और जैक्वार फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। 

इसके तहत अंबाला शहर, हिसार और पंचकूला राजकीय आईटीआई में एक उन्नत प्लंबिंग लैब स्थापित की जाएगी। प्लंबिंग लैब में आईटीआई में प्लंबिंग और घरेलू हीटिंग से जुड़े कौशल और ज्ञान की ट्रेनिंग दी जाएगी। 

लैब में ट्रेनिंग के दौरान, छात्रों को प्लंबिंग सिस्टम से जुड़े कामों का तरीका सिखाया जाएगा। इसी तरह सटीक माप, अंकन, कटिंग, मौड़ना, धातु और गैर-धातु पाइप वर्क को जोड़ना सिखाया जाता है। 

कुछ दिन पहले हुए समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर के समय विभाग के निदेशक एसडीआईटी कैप्टन मनोज कुमार, अतिरिक्त निदेशक राजकुमार, एडी एसडीआईटी मनोज सैनी व जैक्वार की और से कंवर शमशेर और विरेंद्र उपस्थित थे। इतना ही नहीं उन्नत प्लंबिंग लैब बनने से आईटीआई के प्रशिक्षुओं को नई तकनीकों का पता चलेगा।

प्लंबिंग लैब से क्या होगा फायदा?

यह उन्नत प्लंबिंग लैब युवाओं को आधुनिक तकनीकों पर आधारित व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। इससे न केवल उनके तकनीकी कौशल में सुधार होगा, बल्कि उन्हें रोजगार के बेहतरीन अवसर भी मिलेंगे। 

इससे प्रशिक्षुओं को नवीनतम प्लविंग तकनीकों, अत्याधुनिक उपकरणों एवं प्रैक्टिकल ट्रेनिग की सुविधाएं दी जाएंगी। इस प्रयोगशाला के माध्यम से प्रशिक्षु विभिन्न प्रकार की प्लविंग प्रणालियों, पाइप फिटिंग तकनीको, वाटर सप्लाई मैनेजमेंट और अन्य आवश्यक कौशलों में दक्षता प्राप्त कर सकेंगे।

युवाओं के लिए सृजित होंगे रोजगार के अवसर

अंबाला शहर के आईआईटी प्रिंसिपल भूपिंदर सिंह सांगवान ने कहा कि यह लैब जिले में तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण को
नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक सिद्ध होगी। 

भविष्य में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है। हरियाणा सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों पर जोर दे रही है। 

भूपिंदर सिंह सांगवान ने कहा कि अब उन्नत लैब की स्थापना से लिविंग क्षेत्र में प्रशिक्षित कुशल युवाओं की संख्या में वृद्धि होगी और उद्योगों को बेहतर रूप से प्रशिक्षित कर्मी मिल सकेंगे।