Haryana Police Action: हरियाणा में बड़ा एक्शन, इस गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, SI का बेटा भी था गैंग में शामिल

जानकारी के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली के MM गैंग कुछ बड़ी एक्टिवी करने जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जहां पुलिस (Police) को आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि गुगलो गांव के पास हाईवे पर खेतों में बने बंद कमरे में कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे थे। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में लुधियाना के बलजीत उर्फ पंजाबी,अंबाला के विकेश सैनी, साढौरा के गौतम उर्फ मट्टू, बराड़ा के गुरु अमन उर्फ मावी और बिलासपुर का एक नाबालिग लड़का शामिल है।Haryana News
वहीं इनमें विकेश नाम का बदमाश के पिता यमुनानगर पुलिस (Yamunanagar Police) में ही एसआई के पद पर तैनात हैं। जबकि विनेश के खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं, वह MM ग्रुप से जोड़कर कई वारदातों को अंजाम देता है।