सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, डीसी ऑफिस में नौकरी लगवाने का दिया था झांसा
Dec 24, 2024, 06:33 IST

WhatsApp Group
Join Now
पुलिस ने कुरुक्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने के आरोप में करनाल निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान करनाल निवासी श्याम लाल के रूप में हुई है। कुरुक्षेत्र पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आजाद नगर निवासी टेकराम नैन ने कृष्णा गेट थाने में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया है कि श्याम लाल ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
नौकरी लगवाने के लिए ठगे 50 हजार रुपए
श्याम ने पीड़ित से उसके बेटे के लिए डिप्टी कमिश्नर ऑफिस में चपरासी की नौकरी लगवाने के लिए 50 हजार रुपए लिए। नौकरी न लगवाने पर शिकायतकर्ता ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन शिकायतकर्ता उसे नौकरी लगवाने का आश्वासन देता रहा और पैसे वापस करने से इनकार कर दिया। आरोपी को टेकराम से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।