Accident news : हरियाणा में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कार को टक्कर, आग का गोला बनी कार
Accident news : हरियाणा में सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर बीती रात कार और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगने के बाद कार आग का गोला बन गई। राहगीर ने चालक को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। इसके बाद घटना की सूचना फायर विभाग की टीम और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग की टीम पहुंची।
पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के प्रगति नगर का रहने वाला हार्दिक जो करीब 2 साल पहले कनाडा गया था। दिवाली की छुट्टियों में 2 महीनों के लिए घर आया था। बीती देर रात को निजी काम से अपनी बलेनो कार से समालखा गया हुआ था। समालखा से वापस आते समय रंगोली ढाबा के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार दूसरी गाड़ी में टकरा गई और भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि कार में आग लग गई। राहगीर की मदद से हार्दिक को कार से बाहर निकाल लिया गया। कार पूरी से तरह से जलकर राख हो गई।
तो वहीं मुरथल थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे 44 पर एक कर और ट्रक की टक्कर हुई है। टक्कर के बाद कार में आग लग गई।आग से किसी की जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन कार जलकर खाक हो चुकी है।मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच की जा रही है